टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने लगाई लम्बी छलांग, कोहली टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर
भारतीय टीम ने पिछले दिनों श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में भी हराकर एक नया कृतिमान स्थापित कर दिया है, इस मैच के बाद ICC ने अपने टेस्ट रैंकिंग में में भी बदलाव किया है। नई रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जबर्दरस्त फायदा हुआ है तो दूसरी तरफ किंग कोहली टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए है।
दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन
बता दे कि बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और घर में अपना पहला टेस्ट पांच विकेट सहित कुल 8 विकेट चटकाए थे । बुमराह को उनके इस शानदार प्रदर्शन का फायदा ICC के टेस्ट रैंकिंग में मिला है।
चौथे स्थान पर पहुंचे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया, रैंकिंग में बुमराह ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन और टिम साउदी, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कीवी क्रिकेटर नील वैगनर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली को हुआ बड़ा नुकसान
दूसरी ओर, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक पायदान ऊपर चढ़कर हमवतन रविंद्र जडेजा को हटाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा पांच-पांच पायदान के फायदे के साथ क्रमश: 32वें और 45वें स्थान पर आ गए हैं।
अय्यर ने लगाई लंबी छलांग
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की अगुवाई में तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।
होल्डर ने जडेजा को पछाड़ा
ऑलराउंडरों की तालिका में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने रवींद्र जडेजा की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो इस महीने की शुरुआत में मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 और नौ विकेट के बाद नंबर 1 पर पहुंच गए थे। अश्विन, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स शीर्ष पांच ऑलराउंडरों में शामिल हैं।
Hii I'm here from you tube > Facebook page > blogger , just for do something special in my life through blogging and more other sources. please guide me. please 🙏🙏🙏
ReplyDeleteVisit www.diggiswapp.com
Delete